avatar
श्रीमती पार्वती मातवा
, सरपंच

मेरी पंचायत मोड़ी कलां

मोड़ी कलां भारत के राजस्थान राज्य के नागौर जिले की भैरुन्दा तहसील में एक ग्राम पंचायत है जो की अजमेर संभाग के अंतर्गत आता है। यह ग्राम पंचायत जिला मुख्यालय नागौर से पूर्व की ओर 110 किमी दूर स्थित है तथा ब्लॉक (पंचायत समिति) भैरुन्दा से 8.5 कि.मी. की दुरी पर स्थित है| वर्तमान में ग्राम पंचायत मोड़ी कलां के सरपंच श्रीमती पार्वती मातवा पत्नी श्री शिवपाल मातवा तथा उपसरपंच आलम अली खान है|

मोड़ी कलां ग्राम पंचायत के अंर्तगत कुल 6 रेवेन्यू विलेज आते है – मोड़ी कलां, बोफली, ओरियाना, मोरियाना, कायमसर और राकियासनी

  • मोड़ी कलां की जनसंख्या लगभग 1915 तथा हाउस होल्ड की संख्या 401 है|
  • ग्राम पंचायत मोड़ी कलां में वर्तमान में कुल 8 राजकीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है|
  • ग्राम पंचायत मोड़ी कलां में वर्तमान में कुल 1 सब सेन्टर तथा 6 राजकीय आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन किया जा रहा है|
1915

कुल जनसंख्या

401

कुल घर

नूतन बालिका वाटिका

मोड़ी कलां में अब बेटियों के जन्म पर लगाये जायेंगे पौधे| बेटियां बेटों से कम नही होती| लम्बे समय से इसी सोच को प्रेरणा में बदलने वाली वीडीओ स्नेह कँवर की पहल पर ग्राम पंचायत मोड़ी कलां में नूतन बालिका वाटिका का शुभारम्भ किया गया| इस पहल के तहत ग्राम में प्रत्येक बालिका के जन्म होने पर इस नूतन वाटिका में पोधे लगाये जायेंगे|

कार्यक्रम

blog-image
एक पेड़ माँ के नाम
blog-image
वृक्षारोपण
blog-image
नूतन बालिका वाटिका
blog-image
प्रधानमंत्री आवास योजना
blog-image
बारिश की चेतावनी

ग्राम पंचायत में चुने गए सरपंच

क्र.सं. सरपंच का नाम कार्यकाल
1.श्री सवाई सिंह जी बनवाडा1959 - 1961
2.श्री रघुनाथ राम जी चौधरी मोड़ी कलां1961- 1971
3.श्री बंशी लाल जी दिवाकर मोड़ी कलां1972 – 1977
4.श्री रामकरण जी चौधरी मोरियाना1977 – 1979
5.श्री हेमराज जी दिवाकर मोड़ी कलां1979 – 1983
6.श्री रामकरण जी चौधरी मोरियाना1983 – 1988
7.श्री हेमराज जी दिवाकर मोड़ी कलां1988 – 1993
8.श्री सुखा राम जी बेनीवाल मोड़ी कलां1995 – 2000
9.श्रीमति केशर देवी पत्नी श्री पूरा राम जी गुगड2000 – 2005
10.श्री पेमाराम जी चोकीदार मोड़ी कलां2005 – 2010
11.श्रीमती पार्वती मातवा पत्नी श्री शिवपाल जी मातवा2010 – 2015
12.श्री शिवपाल जी मातवा2015 – 2020
13.श्रीमती पार्वती मातवा पत्नी श्री शिवपाल जी मातवा2020 – 2025